छह डिपो संचालकों को कारण बताओ नोटिस

By: Dec 20th, 2019 12:20 am

सोलन शहर व आसपास के डिपुओं में अनियमितताओं के चलते विभाग ने की थी कार्रवाई

सोलन – सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में अनियमितता बरतने वाले छह डिपो संचालकों पर जल्द गाज गिर सकती है। रिकार्ड में पाई गई अनियमितताओं के चलते जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा इन संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं और जांच चल रही है। इन संचालकों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि विभागीय अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि सोलन शहर व आसपास के कुछ डिपो संचालक खाद्यान वितरण में अनियमितताएं बरत रहे हैं और उपभोक्ताओं को लिए गए सामान का कैश मेमो भी जारी नहीं किया जा रहा है। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए नवंबर माह में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने मोर्चा संभालते हुए दो टीमें बनाकर शहर के डिपो में औचक निरीक्षण के निर्देश जारी किए थे। इस दौरान सोलन शहर व आसपास की करीब एक दर्जन उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया था। इस निरीक्षण से डिपो संचालकों में हड़कंप मच गया था। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने इन डिपो में रिकार्ड को भी खंगाला था। निरीक्षण के दौरान छह डिपो के रिकार्ड में अनियमितताएं पाई गई थीं। अनियमितता पाए जाने वाले उचित मूल्य की दुकानों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश विनिर्दिष्ट आवश्यक वस्तुएं (वितरण का विनियमन) आदेश-2019 के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाने का निर्णय लिया गया था।्र इस पर कार्रवाई जारी रखते हुए विभागीय अधिकारियों ने इन संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद यदि यह डिपो संचालक दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App