छोटी काशी की झीलों में प्रवासी परिंदों का डेरा

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

सुंदरनगर – सर्दियों के मौसम में जहां बाहरी राज्यों के पर्यटक प्रदेश के सुहावने मौसम का लुत्फ  उठाने के लिए आते हैं, वहीं प्रवासी परिंदे भी इस मौसम में प्रदेश की विभिन्न झीलों में विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं। इसी तरह सुंदरनगर स्थित बीएसएल जलाशय में भी प्रतिवर्ष सर्दियों के मौसम में प्रवासी परिंदे डेरा डालते हैं। सर्दियों के समाप्त होते ही ये परिंदे अपने मूल निवास के लिए प्रस्थान कर जाते हैं। इन दिनों सुंदरनगर स्थित बीएसएल जलाशय के अलावा प्रवासी परिंदे रिवालसर झील, सरकीधार स्थित कुंतभ्यो झील तथा नेरचौक के नलसर स्थित झील में भी अठखेलियां करते हुए देखे जा सकते हैं। भारी संख्या में पहुंचने वाले इन परिंदों को स्थानीय लोग सर्दियों का मेहमान पुकारते हैं। हालांकि कुछ लोग इन परिंदों का शिकार करने से भी परहेज नहीं करते हैं, परंतु परिंदों के आते ही वन महकमा भी पूरी सक्रियता से इनकी सुरक्षा को लेकर तत्पर रहता है। माना जाता है कि सुंदरनगर बीएसएल जलाशय में पहुंचने वाले अपेक्षाकृत छोटे आकार वाले पक्षी तिब्बत क्षेत्र से संबंध रखते हैं, जबकि नलसर, रिवालसर और कुंतभ्यो में आने वाले प्रवासी परिंदे साइबेरिया के ठंडे इलाकों से यहां आते हैं। इनके आने का सिलसिला नवंबर के अंत में शुरू हो जाता है। सुकेत वन मंडल के डीएफओ सुंदरनगर सुभाष पराशर ने बताया कि वन महकमा इन मेहमानों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App