जंडौर में 23 करोड़ से बनेगा पोलीटेक्नीक कालेज

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

जसवां कोटला – जसवां परागपुर विस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जंडौर पंचायत की आने वाले दिनों में तकदीर और तस्वीर दोनों बदलने वाली है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राजकीय बहुतकनीकी जंडौर के भवन निर्माण कार्य हेतु 23 करोड़ की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। जसवां परागपुर क्षेत्र के लिए पोलीटेक्नीक कालेज का भवन किसी तोहफे से कम नहीं है। तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश के निदेशक ने औद्योगिक विकास निगम संसारपुर टैरेस मंडल के अधिशाषी अभियंता को पत्र प्रेषित कर उक्त भवन का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा है कि निदेशालय द्वारा राजकीय बहु तकनीकी जंडौर के भवन निर्माण कार्य को प्रशासनिक मंजूरी  प्रदान कर दी गई है  तथा अनुमोदित रेखा चित्रों के अनुसार सभी औपचारिकताएं तुरंत पूर्ण करने के उपरांत भवन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए । तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक ने हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड संसारपुर टैरेस के अधिशाषी अभियंता को साफ कहा है कि भवन निर्माण के कार्य को अति शीघ्र पर्याप्त राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। गौरतलब है कि पोलीटेक्नीक कालेज के इस भवन के लिए स्थानीय पंचायत प्रधान श्रेष्ठा देवी ने 16 कनाल भूमि सरकार को दान दी है और इसी भूमि के साथ-साथ सरकारी भूमि पर पोलीटक्नीक कालेज का निर्माण कार्य सरकार द्वारा किया जाना है।  हिमाचल प्रदेश सरकार ने साथ ही  प्रिंसीपल की एक, एचओडी के चार, सीनियर लेक्चरर के चार, लेक्चरर के आठ, लेक्चरर अप्लाइड साइंस के चार, अधीक्षक ग्रेड  सेकेंड का एक, फोरमैन इंस्ट्रक्टर  का एक, जूनियर आफिस असिस्टेंट  आईटी के दो, लैब टेक्नीशियन  के चार, लैब अटेंडेंट के चार,  वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के चार, वर्कशॉप अटेंडेंट  के चार, स्टेनो टाइपिस्ट का एक, लाइब्रेरी अटेंडेंट का एक जबकि  चपरासी के दो पद सृजित कर दिए हैं। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने  बताया कि जंडौर के अंदर पोलीटेक्नीक कालेज के भवनों के निर्माण हेतु 23 करोड़ की प्रशासनिक मंजूरी सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई है तथा इन भवनों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। अगले वर्ष पोलीटेक्नीक कालेज में नई कक्षाएं शुरू करवाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App