जंपिंग रेस में कृषव-अंबिका फर्स्ट

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

सुंदरनगर – डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में आयोजित स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिवस कक्षा द्वितीय के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। इन खेलों में सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गुरुवार को विभिन्न खेलों में जंपिंग रेस, लेमन स्पून रेस व बुक बैलेंसिंग श्रेणियों में शामिल हैं। पाठशाला के प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं भी व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक हैं। विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए। विजेताओं में जंपिंग रेस में दूसरी कक्षा ए के ब्वाय वर्ग में कृषव प्रथम, नीरज द्वितीय व परीक्षित भारतीय तृतीया और गर्ल वर्ग में अंबिका प्रथम दिव्यांशी द्वितीय और शेषा तृतीय स्थान पर रहे। लेमन स्पून रेस में  शिवांश चंदेल, परीक्षित भारती और अरनव सैणी गर्ल्स वर्ग में अंबिका, मृदुल व विहान ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय, बुक बैलेंसिंग प्रतियोगिता में शिवारंश चंदेल, वरुण व लवलेश और गर्ल्स वर्ग में विहान, मृदुल और अनन्या ने क्रमशः पहला दूसरा तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा के बी वर्ग में ब्वायज में अर्शदीप, नक्श व हर्षित और गर्ल्स वर्ग में रुद्राक्षी, साक्षी और श्रीवाली ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन स्पून में दिव्यांशु, सक्षम व नक्श और गर्ल्स वर्ग में अविनाशी, शांभावी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बुक बैलेंसिंग प्रतियोगिता में घनश्याम, अभिषेक व कृतिका और गर्ल्ज वर्ग में अविनाक्षी, शारदा और सृष्टि जसवाल ने पहला, दूसरा और तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा के सी वर्ग में कार्तिक ठाकुर, कृतिज्ञा व शिवांग और गर्ल्स वर्ग में वैष्णवी जिनीषा और संचिता ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा, लेमन स्पून रेस में हितेश, युवराज व कृतिज्ञा और गर्ल्स वर्ग में संचिता, वैष्णवी और वृत्ति ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बुकिंग बैलेंसिंग में कार्तिक, कृष्णाशु व आशीष और गर्ल्ज वर्ग में संचिता, प्रिषा व रिद्धि व जिनीषा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App