जनता के हवाले तेगूबेहड़ अस्पताल

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया शुभारंभ 50 बिस्तर की मिलेगी सुविधा

कुल्लू – वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर  ने गुरुवार को भुंतर उपनगर के समीप तेगूबेहड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुंतर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगूबेहड़ के विलय के पश्चात इसे 50 बिस्तर वाले नागरिक अस्पताल के उन्नयन का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र को तेजी से सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि लोगों को सस्ती और सुलभ उपचार सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि अस्पतला में पूर्व में 22 पद स्वीकृत थे। अब बढ़कर इनकी संख्या 41 कर दी गई है। प्रसव रूम में सुविधाओं का सृजन किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के अधिकांश प्रसव यहीं पर करवाए जा सकें। वन मंत्री ने पर्यावरण को संजौए रखने व जंगलों के प्रति प्रत्येक को संवेदनशील होने की आवश्यकता है को लेकर भी जागरूक किया। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि अपने-अपने कार्यालय परिसरों और आवासों के चारों ओर पौधरोपण करें, ताकि परिसर खूबसूरत दिखे और साथ ही पर्यावरण को भी बढ़ावा मिले। परिवहन मंत्री ने कहा कि यातायात के नियमों का कड़ाई  से सभी को पालन करना चाहिए। हर रोज कितनी बहुमूल्य जिंदगियां सड़कों पर खत्म हो रही हैं। इस बात की सभी अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नाबालिग को वाहन कदापि न दें और सभी लोग वाहन में सीट बैल्ट अवश्य पहनें।  मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हम प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक कर रहे हैं और परिणामस्वरूप पिछले तीन माह के दौरान राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 11 प्रतिशत की कमी आई है। हम राज्य को चालान मुक्त बनाना चाहते हैं। इस मौके पर पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास और जरूरतों पर चर्चा की।