जनवरी में इसरो लॉन्च करेगा अब तक का सबसे ताकतवर संचार उपग्रह

By: Dec 4th, 2019 12:39 pm

जनवरी में इसरो लॉन्च करेगा अब तक का सबसे ताकतवर संचार उपग्रहभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (Indian Space Research Organization – ISRO) अगले साल जनवरी के मध्य में अपना नया संचार उपग्रह लॉन्च करेगा. इस उपग्रह के लॉन्च होने के बाद देश की संचार व्यवस्था और मजबूत हो जाएगी. इसकी मदद से देश में नई इंटरनेट टेक्नोलॉजी लाई जाने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही पूरे देश में मोबाइल नेटवर्क फैल जाएगा, जहां अभी तक मोबाइल सेवा नहीं है.GSAT-30 जीसैट सीरीज का बेहद ताकतवर संचार उपग्रह है जिसकी मदद से देश की संचार प्रणाली में और इजाफा होगा. अभी जीसैट सीरीज के 14 सैटेलाइट काम कर रहे हैं. इनकी बदौलत ही देश में संचार व्यवस्था कायम है.

GSAT-30 जीसैट सीरीज का बेहद ताकतवर संचार उपग्रह है जिसकी मदद से देश की संचार प्रणाली में और इजाफा होगा. अभी जीसैट सीरीज के 14 सैटेलाइट काम कर रहे हैं. इनकी बदौलत ही देश में संचार व्यवस्था कायम है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App