जनहित विकास समिति का हल्ला बोल

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

रुके विकास को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन; बोले, जल्द शुरू करें काम, नहीं तो करेंगे धरना-प्रदर्शन

कुल्लू-जिला कुल्लू जनहित विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल जनहित के कार्य ठप पड़ने को लेकर उपायुक्त कुल्लू से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त कुल्लू को जिला में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर ज्ञापन सौंप और उन कार्यों को जल्द शुरू करने की मांग की है। समिति  का कहना हीै कि जिला कुल्लू के बजौरा में पूर्व मंत्री स्व. कर्ण सिंह द्वारा आयुर्वेदिक कालेज खोलने की घोषणा की थी, जिसके लिए जमीन भी उपलब्ध हो चुकी है। बजट में भी इसका प्रावधान है, लेकिन सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आयुर्वेदिक कालेज को बजौरा से कहीं दूसरे जिला के लिए स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे आम जनता में भारी रोष है। इसके खिलाफ जनहित विकास समिति आम जनता के साथ मिलकर प्रदर्शन करेगी व किसी भी सूरत में इसक कालेज को यहां से स्थानांतरित होने नहीं दिया जाएगा। समिति ने सरकार से आग्रह किया है कि इस कालेज का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। वहीं, समिति ने कहा कि भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर जैंलनाला के पास पिछले तीन सालों से पुल के कार्य को बंद किया गया है, जिससे आम जनता को मणिकर्ण जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रोड की हालत भी खस्ता है। अगर इस पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो जनहित विकास समिति मणिकर्ण घाटी की आम जनता के साथ मिलकर विरोध-प्रदर्शन करेगी। वहीं, समिति ने कहा कि लारजी से जलोड़ी जोत होते हुए एनएच बनाने का कार्य काफी वर्षों से लंबित है, जबकि इसके लिए बजट का प्रावधान भी है, लेकिन प्रशासन की सुस्ती के कारण इस मार्ग का काम शुरू नहीं किया गया है। इसके अलावा जलोड़ी जोत के नीचे आनी व रामपुर को जोड़ने के लिए टनल की स्वीकृति हो चुकी है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। समिति ने कहा कि अगर कार्य शुरू नहीं हुए तो जनहित समिति उग्र प्रदर्शन करेगी। इस मौके कुल्लू जिला सड़क परिवहन, जनहित विकास समिति के उपाध्यक्ष किशन ठाकुर, पदाधिकारी बलदेव ठाकुर, जिप सदस्य प्रेम लता ठाकुर, संगत राम आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App