जमीन रिजेक्ट होने से बिफरे खणी के ग्रामीण

By: Dec 27th, 2019 12:20 am

भरमौर — जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत खणी में प्रस्तावित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु चयनित भूमि को रिजेक्ट करने पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। ग्रामीणों ने दो टूक कहा है कि खणी के अलावा किसी अन्य जगह पर इसका निर्माण मंजूर नहीं है। और इसके लिए वह आंदोलन की राह पर चलने के लिए भी मजबूर हो जाएंगे। बहरहाल एकलव्य स्कूल भवन निर्माण हेतु खणी में चयनित जमीन को सीपीडब्ल्यूडी की ओर से रिजेक्ट करने के बाद सर्द मौसम में माहौल भी गर्मा गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से भरमौर विस क्षेत्र के खणी और किलाड में एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल परिसर खोलने का निर्णय लिया है और इसके लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया गया है। इसी वर्ष दोनों स्थानों पर स्कूल की कक्षाएं भी आरंभ कर दी गई हंै। उधर, भरमौर के खणी में स्कूल के भवन निर्माण हेतु चयनित जगह को सीपीडब्ल्यूडी की टीम ने रिजेक्ट कर दिया है। सीपीडब्ल्यूडी की दलील है कि चयनित जमीन को डिवेल्प करने पर ही भारी राशि खर्च होगी। साथ ही चयनित जमीन तक सड़क की सुविधा भी नहीं है। लिहाजा इस स्थिति को देखते हुए भरमौर विस क्षेत्र के ही होली में इस स्कूल का भवन निर्माण करने की कवायद आरंभ की गई है। इस कड़ी में टीम ने होली का दौरा कर जमीन भी देखी है। प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचलÓ की ओर से खणी के लिए चयनित भूमि रिजेक्ट करने का खुलासा करने के बाद खणी के ग्रामीणों का पारा भी सातवें आसमान पर है। वहीं गत रोज पंचायत की ओर से एक बैठक कर खणी में मौजूद भूमि को रिजेक्ट करने पर विरोध दर्ज किया है। बहरहाल अब भवन निर्माण को लेकर सीपीडब्ल्यूडी के आगामी निर्णय पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App