जरूरतमंद परिवार को देंगे छह महीने का राशन

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब – सरल संस्कार एंड वेलफेयर सोसायटी ने पांवटा साहिब के एक ओर लाचार परिवार की मदद को हाथ बढ़ाए हैं। सोसायटी ने परिवार को छह माह का राशन देने का वादा किया है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में सामाजिक सरोकार के नए आयाम स्थापित कर रही सरल संस्कार एंड वेलफेयर सोसायटी ने एक ओर नेक कार्य को अंजाम दिया है। सोसायटी के संयोजक हेमंत शर्मा ने बताया कि वह नगर के वार्ड नंबर-10 में कृपालशिला गुरुद्वारा के पास एक ऐसे परिवार से मिले जो कि कुछ सालों पहले तक तो बहुत ही खुश था, लेकिन उक्त परिवार के मुखिया की तबीयत खराब होने के कारण वही परिवार बहुत ही परेशान और दुखों से भरा हो गया। परिवार के मुखिया नेम चंद 65 वर्ष के पास दो लड़कियां और तीन लड़के हैं। बड़ी लड़की की तो शादी हो चुकी है, लेकिन छोटी लड़की की मृत्यु बीमारी के कारण इलाज के अभाव के चलते हुई है। नेक चंद उस बच्ची का इलाज नहीं करवा पाए और 13 वर्ष की आयु मे उसकी मृत्यु हो गई। नेक चंद के तीन लड़के हैं जिनमें से बड़ा लड़का 15 साल का है। जिससे बहुत ही उम्मीद थी कि वह उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा, लेकिन वह भी नशे का आदी है। बाकी के दो लड़के छोटे हैं और वह स्कूल जाते हैं। नेक चंद अपनी बीमारी के चलते कुछ काम भी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण उनकी पत्नी को लोगों के घरों पर जाकर काम करना पड़ता है। घर का खर्च उठाने वाली सिर्फ अकेली इनकी पत्नी है। अब वह अपने पति का इलाज करवाए या घर में राशन का इंतजाम करें। सोसायटी को इस परिवार के बारे में पता चला तो परिवार से मिलने गए। सोसायटी के संयोजक हेमंत शर्मा ने उक्त परिवार को छह महीने तक राशन देने का वादा किया और नेक चंद के इलाज के लिए भी मदद की। इस दौरान हेमंत शर्मा के साथ लवी तोमर भी साथ रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App