जलशक्ति अभियान से 20 हैंडपंप का रिचार्ज सुधरेगा

By: Dec 4th, 2019 12:20 am

आईपीएच विभाग ने 15 हैंडपंप के 3.50 लाख के टेंडर किए अवार्ड, जल्द मिलेगी सुविधा

नालागढ़-जलशक्ति अभियान के तहत नालागढ़ उपमंडल में भूमिगत जलस्तर को सुधारने को दिए गए अधिमान के तहत आईपीएच विभाग क्षेत्र के 20 हैंडपंप के रिचार्ज को सुधारेगा। आईपीएच विभाग ने 20 हैंडपंप चिन्हित किए हंै और जिनमें 15 हैंडपंप के 3.50 लाख रुपए के टेंडर अवार्ड कर दिए है। पहली जुलाई से देशभर में जलशक्ति अभियान का आगाज हो चुका है। नालागढ़ उपमंडल में भूमिगत जलस्तर सुधारने की दिशा में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित बनाया गया है, जिसके तहत आईपीएच विभाग को 20 हैंडपंप का रिचार्ज सुधारने का जिम्मा दिया गया है। आईपीएच नालागढ़ मंडल द्वारा इन हैंडपंप का रिचार्ज सुधारा जाएगा, जिससे भूमिगत जलस्तर सुधरेगा और निष्क्रिय पड़े हैंडपंप का लोगों को लाभ मिल सकेगा। जानकारी के अनुसार आईपीएच नालागढ़ डिवीजन उपमंडल के 20 हैंडपंप के रिचार्ज सिस्टम को सुचारू बनाएगा। जलशक्ति अभियान के तहत आईपीएच विभाग को हैंडपंप के रिचार्ज को सुधारने की जिम्मेवारी सौंपी है। विभाग के मुताबिक उपमंडल के 20 हैंडपंप राजपुरा हरिजन बस्ती, मंगता प्लासी, प्लासीकलां, नालागढ़ शहर के रामलीला मैदान, गोलजमाला, प्राईमरी स्कूल गोलजमाला, पंजैहरा, आदुवाल, बोथुआं, जैईवाल, कालीबाड़ी, जगतपुर, सकेडी, पल्ली, रिया, पंजैहरा, रतयोड़, शेरांवाला, घोलोंवाल व बरूणा शामिल है, जिनके रिचार्ज को विभाग द्वारा सुधारा जाएगा। विभाग द्वारा प्रथम चरण में करीब 15 हैंडपंप के रिचार्ज का टेंडर अवार्ड कर दिया है। बता दें कि जल संरक्षण और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए दो चरणों में चलने वाले अभियान के तहत पहली जुलाई से 15 सितंबर तक पहला चरण व पहली अक्तूबर से 30 नवंबर तक दूसरा चरण चला है। जमीनी स्तर पर अभियान ठीक से लागू हो सके, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेवारियों को भी सुनिश्चित बनाया गया। इसके तहत मनरेगा जैसी योजनाओं की राशि का इस्तेमाल कर परंपरागत तालाबों और जलाशयों का संरक्षण, भूजल रिचार्ज, वाटरशेड डिवेलपमेंट और पौधारोपण पर जोर दिया गया। आईपीएच नालागढ़ मंडल के एक्सईएन आरके खाबला ने कहा कि वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम के तहत आईपीएच के 20 हैंडपंप के रिचार्ज को सुधारेगा, जिसके तहत 15 हैंडपंप के लिए 3.50 लाख रुपए के टेंडर अवार्ड कर दिए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App