जल क्रीड़ा को ड्राफ्ट नियम तैयार

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

ऊना – गोबिंदसागर झील में जल क्रीड़ाओं तथा साहसिक पर्यटन गतिविधियां शुरू करने के मामले पर कुटलैहड़ टूरिज्म डिवेलपमेंट सोसायटी (केटीडीएस) की प्रबंध समिति की पहली बैठक गुरुवार को यहां अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एडीसी ने कहा कि जल क्रीड़ाओं से संबंधित ड्राफ्ट नियम तैयार कर लिए गए हैं और पर्यटन विभाग द्वारा इनकी अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। नियमों की अधिसूचना जारी होने के बाद जल क्रीड़ाओं तथा साहसिक पर्यटन गतिविधियों से जुड़े आपरेटर आवेदन कर सकेंगे। आपरेटरों को इसके लिए एसडीएम बंगाणा या तहसीलदार बंगाणा के कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा। आपरेटर को तय फीस भी अदा करनी होगी और फीस निर्धारित करने की प्रक्रिया अभी चल रही है। जो आपरेटर नियमों व अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने में सक्षम होगा, उसी को पर्यटन गतिविधियां आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जाएगी और इसके बाद ही गोबिंदसागर झील में जल क्रीड़ाएं आरंभ होगी। आपरेटरों को पर्यटकों की सुरक्षा तथा अन्य नियमों की पालना करनी होगी। बैठक में प्रबंध समिति के सदस्य एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, तहसीलदार बंगाणा शमशेर सिंह व डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App