जांच में खुलासा… दूध नहीं, जहर पी रहे हम

By: Dec 5th, 2019 12:30 am

ऊना में फूड टेस्टिंग वैन ने स्वीट्स शॉप-जूस-दूध व अन्य उत्पाद जांचे; मिलावट से क्वालिटी पर उठे सवाल

ऊना – ऊना में लोगों के स्वास्थ्य से सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। यदि इन मनमाने दुकानदारों पर शिकंजा नहीं कसा गया तो आगामी दिनों में यह समस्या विकराल रूप धारण लेगी। इसका खुलासा बुधवार को ऊना में फूड टेस्टिंग वैन के माध्यम से दूध, जूस सहित अन्य उत्पादों की गई जांच में  हुआ है।  आम लोगों के साथ ही उच्च अधिकारियों को भी मिलावट का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी इस समस्या से निपटने के लिए कोई गंभीर नहीं दिखे, लेकिन अब इस तरह की मिलावट करने वाले दुकानदारों को शिकंजा कसा जाएगा। बुधवार को ऊना में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया की ओर से प्रदेश को मिली फूड टेस्टिंग वैन ने ऊना में स्वीट्स शॉप, जूस, दूध सहित अन्य उत्पादों में मिलावट की जांच की गई। तीन दिन तक यह वैन यहां पर रहेगी और जिला में विभिन्न उत्पादों की जांच करेगी। वहीं, हर माह यह वैन ऊना का दौरा करेगी। मोबाइल वेन में एफएसएसएआई की ओर से एक एनालिस्ट, एक लैब अटेंडेंट और चालक की तैनाती की गई है। सुबह के समय ही फूड टेस्टिंग वैन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने विभिन्न उत्पादों की जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान जब एक पुलिस अधिकारी के घर में आने वाला दूध चैक किया गया तो इसमें पानी की मिलावट पाई गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी के निवास पर आने वाली दूध की सप्लाई में भी पानी की मिलावट पाई गई। वहीं, एक अन्य अधिकारी के घर के दूध की जांच की गई तो इसमें किसी तरह के पाउडर की मिलावट पाई गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलावाड़ हो रहा है। इससे पहले भी संबधित विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं था, लेकिन अब इस तरह के बिगड़ैल दुकानदारों पर शिकंजा कसा जाएगा। उधर, इस बारे में असिस्टेंट कमिश्नर फूड सेफ्टी जगदीश धीमान ने बताया कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया खाद्य सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। इसके चलते अब विभिन्न उत्पादों की जांच समय समय पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स नामक वैन को शुरू किया गया है। यह वेन लोगों को जागरूक करने के साथ ही  कई स्थानों पर इंस्टेंट टेस्टिंग  भी करेगी।  उधर, सीएमओ ऊना रमन कुमार ने बताया कि अब इस तरह की मनमानी सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग की ओर से इस ओर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App