जांबला रूट पर बीच रास्ते हांफी एचआरटीसी

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

एक सप्ताह में दूसरी बार आधे रास्ते में खराब हुई निगम की बस, ग्रामीणों ने खटारा बस को बदलने की उठाई मांग

डैहर – ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के दावे करने वाली हिमाचल परिवहन निगम के सारे दावों की हवा उस समय निकल गई, जब डैहर उपतहसील की छह पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुविधा प्रदान करने वाली एकमात्र एचआरटीसी की बस सेवा एक हफ्ते में एक-दो बार नहीं अपितु तीन बार आधे रास्ते में दम खराब हो गई। बस सेवा हफ्ते में बार-बार ठप होने के बाद ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को मजबूरन भारी भरकम किराए पर वाहन करके अपने-अपने कार्यों की पूर्ति करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सात दिसंबर को भी कंदार-डैहर सुंदरनगर एचआरटीसी बस आधे रास्ते में ही खराब हो गई, जिसके बाद बस जांबला में आठ दिसंबर को भी नहीं आई और जब नौ दिसंबर को सेवा में आई तो फिर आधे रास्ते मे ही खराब हो गई, जिसके बाद 14 दिसंबर  शनिवार को बस फिर से आधे रास्ते मे हांफ गई व सवारियां बस का इंतजार करती रहीं, जिससे ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। ग्राम पंचायत जांबला के प्रधान जीतराम व ग्रामीणों ने पथ परिवहन निगम सुंदरनगर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से जल्द से जल्द रूट पर खटारा बस की जगह कोई नई बस भेजना का निवेदन किया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को असुविधाओं के साथ परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुंदरनगर एचआरटीसी डिपो विनोद कुमार ने बताया कि बस में आई तकनीकी खराबी के बारे में पता लगाते हुए ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App