जाखू-रिज पर पहुंची बर्फ हिल्सक्वीन व्हाइट-व्हाइट

By: Dec 14th, 2019 12:30 am

शिमला –जिला शिमला शीतलहर की चपेट में आ गया है। जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी का क्रम जारी है। वहीं, जिला के निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बारिश व बर्फबारी से समूचे जिला में कडाके की ठंड पड़ रही है। जिला के कुफरी, नारकंडा, खडापत्थर व चौपाल में न्यूनतम तापमान जमाब बिंदू से नीचे आ गया है। राजधानी शिमला में भी देर शाम बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया था। शिमला का पारा भी लुढ़क कर एक डिग्री तक पहुंच गया है। तापमान में आई गिरावट से जिला शिमला में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। जिला शिमला के अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। जिला के कुफरी, नारकंडा, रोहडू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित चौपाल व खड़ापत्थर में भारी बर्फबारी हुई है। हालांकि प्रशासन द्वारा अवरुद्ध सडकों को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, मगर भारी बर्फबारी के कारण अभी भी कई मार्गों पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। राजधानी शिमला की जाखू हिल्स में बीते गुरुवार रात को हल्का हिमपात हुआ था। शिमला में दिन के समय मौसम साफ बना रहा। दिन के समय हल्की धूप भी खिली, मगर शाम के समय फिर से आसमान में काले बादलों के घिरने के साथ ही झमाझम बारिश का क्रम जारी हो गया, जिससे जिला शिमला शाम के समय फिर से कडाके की ठंड की चपेट में दिखा। जिला शिमला में 15 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान जिला के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है, जो जिला शिमला में लोगों को कडाके की ठंड की चपेट में ले सकता है।

किसानों-बागबानों के चेहरे खिले

जिला शिमला में भारी बारिश व बर्फबारी ने किसानों व बागबानों की हसरत पूरी कर दी है। बागबान उम्मीदें जता रहे हैं कि इस बारिश व बर्फबारी के बाद पौधों के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स प्रकिया पूरी हो जाएगी। वहीं, इस बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी भी हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App