जाते जाते भी खूब खरीददारी कर गया रामपुर

By: Dec 9th, 2019 12:26 am

मेला मैदान खूब भीड़ उमड़ी, प्रशासन ने जल्द से जल्द मेला मैदान खाली करने के दिए आदेश

रामपुर बुशहर – लवी मेले में आए व्यपारियों ने जैसे तैसे एक सप्ताह का अतिरिक्त समय निकाल ही लिया। अंतिम रविवार को भी मेला मैदान खूब भीड़ उमड़ी। यानि जाते जाते भी रामपुर खूब खरीददारी कर गया। वहीं व्यपारियों ने भी अगले साल आने का वायदा कर यहां से रूखसत ली। जो बच गए है उन्हें प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जल्द से जल्द मेला मैदान खाली करने के आदेश दिए है। रविवार को अवकाश होने के कारण मेला मैदान में सुबह से शाम तक लोगों का आना जाना लगा रहा। लोगों को एनएच पांच से मैला मैदान पाटबंगला तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। व्यापारियों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। मेला मैदान आने और जाने के लिए अलग अलग पक्तियों में लोग आते जाते रहे। सबसे अधिक भीड़ कपड़ों के कारोबारियों के पास देखने को मिली। लोगों ने सर्दी के चलते गर्म कपड़ों की खूब खरीदारी की। ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे किसान-बागवानों ने भी लवी मेले से खेती में इस्तेमाल होने वाले औजारों की जमकर खरीदारी की। मेले के आखरी रविवार में भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ मैदान में आई। जिससे व्यापारियों के चेहरे खिल गए। वहीं दुसरी और मेला कमेटी और नप कर्मचारियों को मेला मैदान जल्द खाली करना आसान नहीं लग रहा। कई जगह पर व्यपारी अभी भी डेरा जमाए हुए है। जबकि मेला कमेटी ने कई मर्तबा मैदान खाली करवाने के आदेश जारी कर दिए है। लेकिन अब मेला कमेटी ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि सोमवार को पूरा मेला मैदान खाली हो जाना चाहिए। अगर कोई व्यपारी फिर भी बैठा रहता है तो उसका सामान जब्त कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App