जाहू में ही बनाया जाए हवाई अड्डा

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

एयरपोर्ट बनाने के लिए अब दीनहित मंडल आया आगे, सरकार से लगाई गुहार

भोरंज – उपमंडल भोरंज के भरेड़ी कस्बे में दीनहित मंडल इकाई भरेड़ी की बैठक संस्था के सचिव नरेंद्र धीमान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य तौर पर जाहू में हवाई अड्डा बनने की मांग की गई। क्योंकि प्रदेश में हवाई अड्डे के लिए जाहू से उपयुक्त कोई भी स्थान नहीं हो सकता है। यह स्थान तीन जिलों मंडी, हमीरपुर एवं बिलासपुर की सीमाओं पर सटा हुआ है। जाहू में हवाई अड्डा निर्माण के लिए बहुत कम राशि व्यय होगी व एक भी वृक्ष नहीं काटना पड़ेगा। सीर खड्ड का तटीकरण होने से जमीन की उपयोगिता व उपलबधता भी बढ़ जाएगी और सरकारी  खजाने  पर भी कम बोझ पड़ेगा। जाहू एक ऐसा रमणीक स्थान है, जिसको प्रकृति ने अपनी सुंदरता का असीम भंडार दिया है और यही कारण था कि स्वर्गीय रणजीत सिंह सांसद ने इसकी कवायद हिमाचल प्रदेश की राजधानी बनाने के लिए की थी। यहां हवाई अड्डा बनने से क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। राज्य वित्त मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भोरंज विधायक कमलेश कुमारी से जाहू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोलने की मांग की है। इस मौके पर विद्यासागर शर्मा, धर्म चंद शमार्, तिलक राज शर्मा, अजीत राज शर्मा, हरि दास, जगदेव शर्मा, कश्मीर सिंह, परमानंद शर्मा, वीरेंद्र सिंह, शशिकांत शर्मा, एसएन शोरी इत्यादि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App