जेएनवी कुनिहार में नशे पर प्रहार

डीएसपी हैडक्वार्टर योेगेश जोशी ने छात्रों को बताए नशे के दुष्प्रभाव

कुनिहार-नशे के प्रति छेड़े विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को सोलन पुलिस ने कुनिहार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों एवं स्टाफ को जागरूक किया। इस दौरान डीएसपी हैडक्वार्टर योेगेश जोशी ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए नासूर बन चुका है और इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सोलन पुलिस तत्पर है। सोलन पुलिस डीजी हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थाओं सहित आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरुक कर रही है, ताकि इस बीमारी को जड़ से उखाड़कर फैंका जाए। इसी कड़ी में  छात्रों और स्टॉफ को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक किया गया और कसम दिलवाई गई कि न तो खूद नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। इस दौरान आम जनता को भी नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के प्रति जागरुक करते हुए आग्रह किया गया कि नशाखोरों की सूचना पुलिस से सांझा अवश्य करें। गौर रहे कि सोलन पुलिस द्वारा पूरे एक माह तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों में नशे के प्रति अलख जगाई है। पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। ताकि बढ़ती नशाखोरी पर लगाम लगाया जा सके। इस मौके पर कुनिहार थाना के एसएचओ जीत सिंह सहित आसपास के गांव के लोग मौजूद रहे।