जेके चौहान की पहाड़ी एलबम ‘शोभली ढीली नाटी’ रिलीज

जुखाला। हिमाचल प्रदेश के युवा कलाकार जिस तरह पारंपरिक और नए गानों की प्रस्तुति देते आ रहे हें, उसी तरह एक मिसाल तत्तापानी के रहने वाले युवा लोक गायक जेके चौहान ने अपने नाम की है। उन्होंने पहाड़ी गाना संचार प्रौद्योगिकी पर अपनी नई पहाड़ी एलबम ‘शोभली ढीली नाटी’ को लांच किया है। पहाड़ी गाना संचार प्रौद्योगिकी पर बनी इस एलबम में दो नॉन स्टाप ढीली नाटियां गाई गई हैं। इसमें संगीत प्रभु नेगी ने दिया है। तहसील करसोग के तत्तापानी शहर के रहने वाले जेके चौहान ने बताया है कि उन्होंने 2017 में 18 साल की उम्र में संगीत के क्षेत्र में कदम रखा और यह उनका 5वां पहाड़ी एलबम है। इससे पूर्व भी जेके चौहान अनेक पहाड़ी एलबम निकाल चुके हैं। जेके चौहान ने बताया है कि वे गानों को खुद लिखते हैं और सुर भी देते हैं। अब तक वह काफी जगहों पर अपने गानों की प्रस्तुति दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनका एक पहाड़ी वीडियो भी एक महीने पहले पहाड़ी गाना संचार प्रौद्योगिकी पर रिलीज हुआ था। जल्द ही उनका एक और गाना तत्तापानी लोहड़ी के ऊपर निर्धारित होगा, जो पहाड़ी गाना डॉट कॉम के सहयोग से रिलीज होने वाला है। इसके अलावा उनका एक वीडियो ‘मेरी बाथणे’ नाम से पहाड़ी गीत रिलीज किया जाएगा। उनके सभी गीतों को पहाड़ी गाना डाट के यू-टयूब चैनल पर सुना व डाउनलोड किया जा सकता है।