जो रूट का दोहरा शतक इंग्लैंड को न्यूजीलैंड पर बढ़त

By: Dec 3rd, 2019 12:06 am

हैमिल्टन – कप्तान जो रूट (226) के करियर की तीसरी डबल सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 476 रन बनाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 101 रन की बढ़त हासिल की। इसी के साथ मेहमान टीम ने मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज बराबर करने की उम्मीद जीवंत रखी। रूट ने ओली पोप (75) के साथ छठे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की टीम चौथे दिन चाय से ठीक पहले आउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 96 रन बनाए। सीरीज जीतने के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अब लंबे समय तक क्रीज पर टिककर इंग्लैंड को जीत से रोकना होगा और इसमें बारिश से उन्हें मदद मिल सकती है, क्योंकि मंगलवार को बारिश की भविष्यवाणी की गई है। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज नील वैग्नर ने 124 रन पर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने पारी में 9वीं बार पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजों जीत रावल (0) और टॉम लाथम (18) के विकेट 28 रन तक गंवा दिए। रावल पिछली दस पारियों में छह बार दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे हैं। कप्तान केन विलियमसन (37) और रोस टेलर (31) ने हालांकि इसके बाद 68 रन की अटूट साझेदारी करके दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को और सद्बक्तलता हासिल नहीं करने दी। न्यूजीलैंड की टीम अब भी पांच रन से पिछड़ रही है, जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App