टेस्ट के लिए महिलाओं को लंबी डेट

हमीरपुर मेडिकल कालेज में एक्सपर्ट मेडिकल लीव पर, 15-15 दिन का दिया जा रहा वक्त

हमीरपुर – डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में महिलाओं को पैप स्मीयर के टेस्ट के लिए लंबी डेट डाली जा रही है। हालांकि पैप स्मीयर कम ही मरीजों को लिखा जाता है। बताया जा रहा है कि पैप स्मीयर टेस्ट करने वाला विशेषज्ञ मेडिकल लीव पर है। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में महिलाओं को लंबी डेट दी जा रही है।  शुक्रवार को भी इस टेस्ट को करवाने पहुंची महिलाओं को 15 दिन बाद की डेट दी गई। महिलाओं को इस टेस्ट को करवाने के लिए 21 दिसंबर को बुलाया गया है। ऐसे में महिलाओं को इस टेस्ट को करवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।  गायनी विभाग से कई बार महिलाआें को यह टेस्ट करवाने के लिए कहा जाता है। बता दें कि यह टेस्ट बच्चेदानी के कैंसर की जांच के लिए किया जाता है। इसके माध्यम से पता चल जाता है कि बच्चेदानी का कैंसर है या नहीं। रोजाना अस्पताल पहुंचने वाली महिलाओं में से करीब दो से तीन फीसदी महिलाओं को ही यह टेस्ट लिखा जाता है।  बच्चेदानी की दिक्कत से जूझ रही महिलाओं को अकसर यह टेस्ट करवाने के लिए कहा जाता है। वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि इस टेस्ट को करवाने के लिए महिलाओं को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। टेस्ट करने वाला विशेषज्ञ मेडिकल लीव पर है। उनकी अनुपस्थिति में कोई अन्य इस टेस्ट के लिए अप्वांइट नहीं किया गया है। ऐसे में इस टेस्ट को करवाने में महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी कई महिलाएं इस टेस्ट को करवाने के लिए पैप स्मीयर रूम पर पहुंची। यहां पता चला कि टेस्ट करने वाले छुट्टी पर हैं। इसके बाद महिलाओं को 15 दिन बाद की डेट दी गई है।