टैक्स चोरी पर कंपनी को नोटिस

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

ऊना में शुल्क चोरी करने पर दूध की सप्लाई पर सख्त हुई एपीएमसी

ऊना – पंजाब की कंपनियों को अनाधिकृत रूप से दूध की सप्लाई करने वाली सोसायटियों पर कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। एपीएमसी ऊना के अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने कहा कि पंजाब की कंपनियां जिला ऊना से प्रतिदिन लगभग 15 हजार लीटर दूध की खरीद करती हैं लेकिन कंपनी इसकी फीस मार्केटिंग समिति को नहीं देती हैं। बलबीर बग्गा ने कहा कि नियमों के अनुसार एक प्रतिशत फीस एपीएमसी को दी जानी चाहिए, लेकिन पंजाब से जुड़ी दुग्ध कंपनियां नियमों की अवहेलना कर रही हैं और इस बारे में कंपनी को नोटिस भेज दिया गया है। अगर कंपनियां फीस नहीं चुकाती हैं तो उनकी गाडि़यां जब्त की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिला के दूध उत्पादकों को एपीएमसी किसी भी तरह की नुकसान नहीं होने देगी, लेकिन साथ ही समिति को मिलने वाली फीस की चोरी को भी रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि लालसिंगी में मिल्कफेड के दुग्ध संयंत्र के साथ भी मार्केट फीस का मामला उठाया गया है। हालांकि मिल्कफेड फीस अदा कर रहा है, लेकिन धर्मशाला सप्लाई होने वाले दूध के ऊपर मिल्कफेड शुल्क नहीं दे रहा, जबकि शुल्क कुल खरीद पर बनता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App