टोल प्लाजा के विरोध में उतरे 34 संगठन

एसडीएम कुल्लू को सौंपी लिखित आपत्ति, डीसी कार्यालय के बाहर किया धरना

कुल्लू – कुल्लू-मनाली मुख्य मार्ग पर डोहलूनाला के पास स्थापित टोल प्लाजा का घाटी के लोग विरोध पर विरोध कर रहे हैं। घाटी के लोगों को टोल प्लाजा बिलकुल भी नहीं चाहिए। शुक्रवार को डोहलूनाला में स्थापित टोल प्लाजा  के विरोध में उझी घाटी की जनता एकमत हुई और जिला मुख्यालय कुल्लू में उपायुक्त कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। बता दें कि इसके विरोध में 34 संगठनों ने क्षेत्र की जनता की आवाज धरना-प्रदर्शन कर एक बार फिर आवाज बुलंद की। घाटी की जनता ने विरोध-प्रदर्शन के बाद एक लिखित आपत्ति पत्र एसडीएम को सौंपा। बता दें कि शुक्रवार को उपायुक्त ने टोल प्लाजा को लेकर जनसुनवाई रखी थी, जिसके चलते ऊझी घाटी के लोगों ने एकजुट होकर जिला मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को टोल प्लाजा को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई। घाटी के संगठनों के प्रतिनिधियों ने आम जनता के साथ मिलकर इसका विरोध किया है। इस विरोध प्रदर्शन में फोरलेन संघर्ष समिति,बार एसोसिएशन कुल्लू, ट्रक यूनियन कुल्लू और मनाली, टैक्सी यूनियन कुल्लू और मनाली, होटलियर्ज एसोसिएशन मनाली, फ्रुट ग्रोवर एसोसिएशन, पैराग्लाइडिंग एवं रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन, जीप यूनियन, वोल्वो बस यूनियन, व्यापार मंडल मनाली, पतलीकूहल, कुल्लू, सब्जीमंडी पतलीकूहल, बंदरोल, मनाली, कुल्लू, रायसन, कटराईं, कराडसू, अरछंडी सहित दर्जनों पंचायतों ने भी टोल प्लाजा का विरोध किया है। इस मौके पर फोरलेन संघर्ष समिति मनाली मंडल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर, होटलियर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर, मनाली कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़, फु्रट ग्रोवर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता प्रेम शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय ठाकुर, अरछंडी पंचायत के प्रधान चुनेश्वर ठाकुर, रायसन पंचायत प्रधान, बैंची पंचायत की प्रधान बिमला देवी सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों व संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस दौरान कुल्लू पहुंचकर विरोध दर्ज किया है। होटलियर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि कुल्लू-मनाली मार्ग फोरलेन नहीं है यह टू-लेन है। ऐसे में यहां पर टोल प्लाजा का मतलब ही नहीं बनता है और यहां पर टोल प्लाजा लगना ही नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि टूरिज्म की दृष्टि से देखें तो यह हिमाचल के टूरिज्म के लिए जरूरी सेक्टर है। यहां रायसन डोहलूनाला, क्लाथ, ग्रीन टेक्स, गुलाबा और मढ़ी में बैरियल लगे हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट हृस होंगे। ऐसे में वे यहां दोबारा आने का नाम नहीं लेंगे, जिससे यहां का पर्यटन प्रभावित होगा।