ट्राईसिटी में वंडर स्कूल

By: Dec 9th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ –शिक्षाविदों की एक उद्यमी टीम ने ट्राईसिटी में माइंडफुल लर्निंग के सिद्धांत पर आधारित वंडर स्कूल की शुरुआत की है, जो प्ले क्लास से लेकर प्राथमिक और जल्द ही सीबीएसई-2 स्कूल बनने की दिशा में अग्रसर है। पंजाब सरकार द्वारा 8-5 एकड़ में फैले परिसर में इस स्कूल को संचालित करने की अनुमति मिली है। न्यू चंडीगढ़ रोड पर कुराली-बद्दी राजमार्ग की ओर एसएएस नगर मोहाली में स्थित स्कूल ने एक खुला सत्र आयोजित करके संचालन शुरू करने की घोषणा की और इस क्षेत्र में पहली बार नवीन शिक्षण प्रणालियों का प्रदर्शन किया। एडमिनिस्ट्रेटर अनु महाजन जो एक मनोवैज्ञानिक और परामर्शदाता हैं ने संबोधित किया और स्कूल प्रबंधन और विकासशील शिक्षा प्रणालियों के बारे  में बताया। वंडर स्कूल में हमारा मिशन सोशल एंड इमोशनल लर्निंग एसईएल को प्री स्कूल से प्राथमिक कक्षाओं तक शिक्षा का एक अभिन्न हिस्सा बनाना है। वंडर स्कूल के छात्र चार प्रमुख तत्वों- ब्रह्मांड दृश्य प्रयोग और अवधारणा के माध्यम से सीखेंगे। हम माइंडफुल लर्निंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिसका अर्थ है बच्चे के दिमाग, हृदय, शरीर और आत्मा का समग्र विकास। प्रिंस खुल्लर संस्थापक अध्यक्ष ने कहा अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता और वैश्विक दृष्टिकोण को पाठ्यक्त्रम और खोजपूर्ण संसाधन केंद्रों के माध्यम से बढ़ावा दिया जाता है। प्रारंभ में हमने 30 छात्रों के लिए दो शिक्षकों और एक सहायक की व्यवस्था वाली 16 कक्षाओं की व्यवस्था की है। स्कूल सुबह साढ़े आठ से दोपहर साढ़े तीन बजे तक पर्यावरण के अनुकूल परिसर में बनी कक्षाओं के अंदर और बाहर सीखने की सुविधा प्रदान करेगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App