ठाना में खुला हीमोफीलिया सोसायटी का कार्यालय

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया शुभारंभ

अवाहदेवी – हीमोफीलिया रोगियों के लिए वरदान बनी हीमोफीलिया सोसायटी मंडी के कार्यालय विकास खंड धमंपुर की ग्रयोह पंचायत के ठाना  गांव में प्रदेश के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया। हिमोफिलिक वेलफेयर सोसायटी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश में हीमोफीलिया रोग से पीडि़त रोगियों के लिए एक वरदान साबित हो चुकी है। यह सोसायटी के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज हिमाचल प्रदेश के समस्त हीमोफीलिया रोगियों को जीवन आसान लगने लगा है। उल्लेखनीय है कि आज हिमाचल प्रदेश में सभी छह मेडिकल कालेजों में हिमोफीलिया रोग की दवा निःशुल्क दी जा रही है। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्त्वाकांक्षी योजना सहारा में हीमोफीलिया रोग को शामिल कर चार लाख से कम आय वर्ग के सभी रोगियों को दो हजार रुपए प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान की जा रही है। इस सब का श्रेय संस्था के संस्थापक व महासचिव समर सिंह पराशर को जाता है, जो हीमोफीलिया से पीडि़त रोगियों की सहायता हेतु सदैव तत्पर रहते हैं। गत दिनों मंडी की हीमोफीलिया रोगी व किडनी रोग से पीडि़त राजेश कुमार को पीजीआई चंडीगढ़ में सात लाख रुपए उपलब्ध करवाकर उन्होंने उनकी संस्था ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है। यही नहीं, ऐसे बार हुआ है, जब भी समर सिंह पराशर ने आर्थिक रूप से कमजोर व आपातकाल के समय दवा की कमी से जूझ रहे रोगियों की सहायता पहुंचाकर उनके बहुमूल्य जीवन को बचाया है। हिमोफीलिया एक असाध्य रोग है, जिसमें रोगी के शरीर से रक्त स्राव होने पर रक्त का बहना बंद नहीं होता। बता दें कि  टीहरा स्कूल में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत समर सिंह पराशर ने संपर्क करने पर बताया कि उन्होंने हिमाचल सरकार से देश के अन्य राज्यों की तरह हर जिला अस्पताल में इस दवा को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने यह मांग भी की है कि हर हीमोफीलिया रोगी को आपातकाल में प्रयोग हेतु यह दवा होमथेरेपी के तहत घर को दी जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर दवा का टीका लगाकर खून के बहाव को तुरंत रोका जा सके। उन्होंने सरकार से यह भी निवेदन किया है कि सहारा योजना में चार लाख की आय सीमा को समाप्त कर हिमोफीलिया रोगी को दो हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इस मौके पर सिंचाई एव जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह  ठाकुर ने  संस्था के महासचिव समर सिंह को सरकार की तरफ से हर संभव सहयता देने का आश्वासन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App