ठियोग में दौड़ी छोटी गाडि़यां

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

ठियोग – बर्फबारी के बाद शनिवार को ऊपरी शिमला के ठियोग सहित नारकंडा खड़ापत्थर चौपाल के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही को सुचारू नहीं किया जा सका था। हालांकि एनएच ने बर्फ को सड़क से हटा लिया है, लेकिन फिसलन के कारण शनिवार शाम तक शिमला से इन इलाकों के लिए बसों की आवाजाही नहीं हो पाई है। हालांकि शाम के समय कुछ वाहन शिमला से ठियोग के बीच शुरू हुए हैं, लेकिन अभी भी सड़क पर फिसलन से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई है। ठियोग में बर्फबारी के कारण करीब 30 रूट प्रभावित हुए हैं, जिसे ठीक करने में करीब आठ मशीनें लगी हुई थी। हालांकि ठियोग में यातायात की स्थिति सामान्य हो गई है। कुछेक रूट को छोड़कर निचले इलाकों में यातायात सामान्य है। इसके अलावा हसन वैली तथा कुफरी के साथ शुक्रवार रात को महाराष्ट्र के करीब सौ सैलानी फंस गए थे, जिन्हें प्रशासन की मदद से निकाला जा सका। इन्हें बाद में जिला प्रशासन ने गुरुद्वारा तथा अन्य जगह ठहराया। तारादेवी डिपो शिमला परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील सनाग्या ने बताया कि शनिवार को रोड़ बंद होने से बसों की आवाजाही शिमला से नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि लोकल रूट पर बसों को चलाया गया है। इसमें ठियोग से कोटखाई के बीच ठियोग से देहा आदि तक बसों को चलाया जा रहा है, लेकिन अभी भी मुख्य सड़कें बसों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। इसके अलावा बर्फबारी व बारिश के बाद क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। इस कारण जहां पिछले काफी समय से सूखे की मार झेल रहे किसानों-बागबानों ने राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी ओर बर्फबारी से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। ठियोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई है। हालांकि शनिवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन मौसम में आए बदलाव के कारण लोग भी ठंड के मारे घरों में ही दुबके नजर आए। बर्फबारी के कारण ठियोग सहित कुफरी, छराबड़ा, फागू, मतियाना, नारकंडा में गिरी बर्फ के कारण जहां लोग ठंड की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा बर्फबारी के कारण ठियोग में बिजली पानी भी प्रभावित हुआ है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। रामुपर के लिए वाया बसंतपुर होकर किया गया है। बारिश व ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण किसानों बागबानों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। इससे सेब के बागीचों तथा सब्जियों को बेहद उत्तम माना जा रहा है। फिलहाल बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित होने से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। ठियोग के आसपास फागू, कुफरी, नारकंडा में बर्फबारी के बाद सैलानियों की संख्यां भी पिछले कुछ दिनों से बढ़ी है। बर्फबारी के बाद इन क्षेत्रों में सैलानी काफी अधिक बढ़ गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App