डंपिंग साइट पर ऐलान-ए-जंग

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

खैरियां में शहर का कूड़ा फेंकने पर तीन पंचायतों ने लगाए नारे, आज से रास्ता बंद करने की धमकी

बिलासपुर – नगर परिषद द्वारा खैरियां डंपिंग साइट पर का ताला तोड़ने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जंग-ए-ऐलान कर दिया है। रविवार को खैरियां में आयोजित तीन ग्राम पंचायतों बामटा, चांदपुर व बल्हबुलाणा क्षेत्रों के ग्रामीणों ने मीटिंग कर एकमत होकर निर्णय लिया है कि अब किसी भी सूरत में डंपिंग साइट पर कूड़ा जलाने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सोमवार से खैरियां के लिए जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया जाएगा और नगर परिषद के वाहनों की एंट्री रोक दी जाएगी। ऐसे हालात में अब नगर परिषद के समक्ष पिछले एक हफ्ते से लोगों के घरों में जमा कूड़े को ठिकाने लगाने का संकट पैदा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक खैरियां डंपिंग साइट पर विवाद गहरा गया है। इस मसले पर बामटा, चांदपुर और बल्हबुलाणा ग्राम पंचायतों के ग्रामीण एकजुट हो गए हैं और डंपिंग साइट अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की मांग पर अड़ गए हैं। ग्रामीणों ने डंपिंग साइट पर नगर परिषद द्वारा लगाए गए ताले पर अपना ताला जड़ दिया था और कूड़ा वाहनों की खैरियां साइट पर एंट्री रोक दी। इसके चलते नगर परिषद के कूड़ा वाहन शहर से लोगों के घरों में जमा कूड़े को नहीं उठा पा रहे। हालांकि नगर परिषद प्रशासन लगातार ग्रामीणों के संपर्क में रहा और बार बार साइट पर ताला खोलने के लिए आग्रह किया गया, लेकिन बात नहीं बनने पर इस मामले में नगर परिषद ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। साथ ही शनिवार शाम नगर परिषद प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए ताले को तोड़ दिया है, जिससे ग्रामीण भड़क गए हैं। रविवार को सुबह के समय तीन ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि व लोग एकत्रित हुए और खैरियां में एक मीटिंग की, जिसमें सभी ने एकमत होकर निर्णायक लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। इस मौके पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई। सोमवार से डंपिंग साइट को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने को लेकर एक बड़े जनांदोलन की शुरुआत की जाएगी। ग्रामीणों ने कूड़ा वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है और अब सोमवार से गांव के लोग खुद साइट पर एकजुट होकर आंदोलन शुरू करेंगे। गुग्गा कमेटी खैरियां के प्रधान राजकुमार चंदेल का कहना है कि पिछले दो सालों से लगातार प्रशासन से आग्रह किया जा रहा है कि इस साइट पर कूड़े को न जलाया जाए, लेकिन आज दिन तक उनके आग्रह पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कूड़े को जलाए जाने से पूरे क्षेत्र का वातावरण दूषित हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App