डरबाड़ के होनहारों को सम्मान

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

टीहरा – क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला डरबाड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्यातिथि पाठशाला के पूर्व छात्र डरबाड़ निवासी समाजसेवी व वर्तमान में व्यापार मंडल नेरचौक के उपप्रधान कुलदीप सिंह सकलानी रहे। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया,  जिसका क्षेत्र के अाए लोगों और अभिभावकों ने भरपूर आनंद उठाया। स्कूल के मुख्याध्यापक राजेंद्र सिंह बराड़ी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरवासड़ा के प्रधानाचार्य मान सिंह ठाकुर ने 40 वर्ष पूर्व स्कूल को दान दी गई।  भूमि के मालिक स्वर्गीय सुंदर सिंह सडयाल की स्मृति पट्टिका का अनावरण भी किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा स्कूल के मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। पढ़ाई में अव्वल रहे आठवीं के पायल व अभिषेक छठी के कनिका व रितिका सातवीं के आदित्य पठानिया और अंचल तथा नृत्य के लिए तानिया, कनिका, आंचल, रितिका, सुमन, शिल्पा, पायल तथा एकांकी में आदित्य, कार्तिक, आयुष व वेदांत को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर स्कूल के मेधावी चेहक उठे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत डरवाड़ की प्रधान लता ठाकुर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह पठानिया व गणमान्य लोगों सहित भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में स्कूल के मुख्य अध्यापक राजेंद्र सिंह बराड़ी ने स्कूल के समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए स्थानीय जनता का धन्यवाद व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App