डरे पाकिस्तान की UNSC को 7वीं चिट्ठी, किया दावा- भारत सीमा पर तैनात कर रहा मिसाइलें

By: Dec 19th, 2019 8:15 pm

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक और चिट्ठी लिखी है, चिट्ठी में ऐसा दावा किया गया है कि भारत ने कश्मीर से लगती सीमा पर विभिन्न प्रकार की मिसाइलें तैनात की हैं और वह कश्मीर की ‘गंभीर स्थिति’ से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। बता दें कि इसका बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि सीमा पर स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है और सेना उससे निपटने के लिए तैयार है। ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान, आर्मी चीफ के इस बयान से डर गया है और सुरक्षा परिषद में प्रॉपेगैंडा फैला रहा है। 12 दिसंबर को सुरक्षा परिषद और यूएन महासचिव के नाम अपनी 7वीं चिट्ठी में कुरैशी ने कहा कि भारतीय कार्रवाई से दक्षिण एशिया में पहले से चल रहे तनाव और बढ़ेंगे। पाक विदेश कार्यालय की तरफ से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, कुरैशी ने अपनी चिट्ठी में दावा किया कि भारत ने विभिन्न रेंज व क्षमता वाले टेस्टिंग मिसाइल को तैनात किया है। हाल के महीनों में कुरैशी ने अपनी चिट्ठियों के माध्यम से यूएनएससी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतेनियो गुतारेस से कश्मीर की स्थिति पर बात की। कुरैशी ने इसके साथ ही यूएनएमओजीआईपी को क्षेत्र में मजबूत करने की अपनी अपील को दोहराया। उधर, भारत ने यह बार-बार कहा है यूनाइनटेड नेशंस मिलिटरी ऑब्जरवर ग्रुप इन इंडिया ऐंड पाकिस्तान (यूएनएमओजीआईपी) जिसकी स्थापना 1949 में हुई है, उसने अपनी सार्थकता खो दी है और शिमला समझौते के बाद अप्रासंगिक हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App