डरोह स्कूल में भाषण कंपीटीशन

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

डरोह-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला   डरोह में स्वामी विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पालमपुर द्वारा उपकेंद्र स्तरीय भाषण प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता में 78 स्कूल व 12 महाविद्यालय के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह के प्रधानाचार्य विजय शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया  और  विशिष्ठ अतिथि  विजय राणा जिला एसएफएस  प्रमुख एवं प्रांत सहमंत्री राहुल शर्मा ने  विशेष रूप से उपस्थिति  दर्ज करवाई। इस प्रतियोगिता में पहले दिन विभिन्न महाविद्यालय से 12 प्रतिभागियों और विभिन्न स्कूलों  से 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता अनौपचारिक शुरुआत रविवार  को महाविद्यालय और स्कूलों के प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा होने के कारण किया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ आए महाविद्यालय और स्कूलों के अध्यापक मौजूद रहे। सोमवार को इस प्रतियोगिता का  उद्घाटन  सुबह दस बजे  मुख्यातिथि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि धीमान करेंगे और 24 दिसंबर मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। 12 जनवरी को पालमपुर में आयोजित समारोह में पहले तीन विजेताओं को 11 हजार 7100 और 51 सौ रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App