डलहौजी में थमे वाहनों के पहिए

By: Dec 27th, 2019 12:20 am

 पाले के कारण ज्यादा फिसलन होने से सैलानियों-स्थानीय लोगों को झेलनी पड़ी दिक्कतें

डलहौजी  – पर्यटन नगरी डलहौजी में गुरुवार को भी पाले के कारण वाहनों की रफ्तार थमती रही। चर्च रोड पर पाले के कारण काफी ज्यादा फिसलन होने से डलहौजी बस स्टैंड से लेकर सुभाष चौक, गांधी चौक व चर्च रोड पर गुरुवार को भी सारा दिन बार-बार यातायात जाम लगने से सैलानियों व स्थानीय लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को डलहौजी में पाले के कारण सड़कों पर काफी फिसलन होने से लगे यातायात जाम के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस विभाग ने पर्यटकों को पाला जमी सड़कों पर सुबह सवेरे वाहन न ले जाने की सलाह दी थी। प्रशासन ने पर्यटकों को दोपहर में धूप खिलने के बाद ही वाहनों को शहर की विभिन्न सड़कों पर सावधानी पूर्वक चलाने की भी अपील की थी। परंतु प्रशासन की सलाह व अपील को नजर अंदाज करते हुए गुरुवार को भी कई सैलानी अपने वाहनों को चर्च रोड में ले गए जहां कि काफी ज्यादा फिसलन होने से वाहनों को बीच सड़क में ही रोकना पड़ गया। जिससे पुलिस को मजबूरन शहर की सड़कों पर दो तरफा यातायात चलाना पड़ा। जिसके उपरांत ग्रिफ  के कर्मचारियों ने चर्च रोड पर पाले के उपर रेत बिछाकर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई। परंतु तीन दिनों से लगातार लग रहे जाम से सैलानी व स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए हैं। यहां तक कि दो पहिया वाहन चालकों को भी जाम में फंसना पड़ रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App