डाक्टर के इंतजार में ठंडे फर्श पर बैठे बीमार बुजुर्ग

By: Dec 10th, 2019 12:22 am

चंबा  – हैलो जनाब! आप किसी से पता तो कीजिए, आखिर डाक्टर ओपीडी में बैठेंगे यह नहीं। हम सुबह से इंतजार करते-करते थक गए हैं। सोमवार को मेडिकल कालेज चंबा में जांच के लिए पहुंचे मरीजों को खूब परेशान होना पड़ा।  जिला के दुर्गम क्षेत्रों से पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज पहुंचे बीमार बुजुर्ग एवं महिलाएं डाक्टर के इंतजार में एक-दूसरे से इस तरह की बात करते-करते थक कर ओपीडी के बाहर फर्श पर ही बैठ गए। करीब एक बजे ओपीडी में डाक्टर पहुंचे फिर मरीजों का चैकअप हुआ। हालांकि इंतजार में बैठे मरीजों का तर्क है कि सुबह के वक्त भी कुछ समय के लिए डाक्टर ओपीडी में बैठे थे, लेकिन अचानक  बाहर चले गए ओर ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ बढ़ती गई। इसके बगल में एक अन्य ओपीडी में सवा 12 बजे डाक्टर सीट पर बैठे ओर बाहर से मरीजों की भीड़ जुट गई। पर्ची जमा कर टर्न बाइज बुलाने जैसी व्यवस्था न होने के चलते लाइन में खड़े लोगों के बीच खूब धक्का-मुक्की होती रही। कई दफा लाइन तोड़ कर अंदर पहुंच जाने को लेकर सुरक्षा गार्ड सहित एक-दूसरे के बीच भी लोगों में बहस बाजी हुई। लिहाजा लोगों ने अव्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। मेडिकल कलेज चंबा में चैकअप के लिए पहुंचे मरीजों ने ओपीडी में एंट्री को लेकर सामने आ रही अव्यवस्थाओं पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को जिला के दुर्गम क्षेत्रों से चैकअप के लिए पहुंचे मरीज एक तो डाक्टर के इंतजार में परेशान दिखे, वहीं दूसरी ओर ओपीड़ी में लाइन से एंट्री को लेकर लगी कतार में अव्यवस्था सामने आने पर भी लोगों में काफी रोष दिखा। लोगों कहना है कि मौजूदा समय में तो क्षेत्रीय अस्पतालों में ट्यूनर सिस्टम लग गए हैं, जहां पर पर्ची पर दिए नंबर अनुसर मरीजों को अंदर बुलाया जाता है, लेकिन चंबा में मेडिकल कालेज बन जाने पर भी मरीज लाइन में धक्का मुक्की कर ओपीडी पहुंच रहे हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App