डा. चमन लाल को पीएचडी की उपाधि

बंगाणा – बंगाणा उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत थड़ा के गांव घयोड़ के डा. चमन लाल बंगा को पीएचड़ी शिक्षा विषय की उपाधि से नवाजा गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यामंत्री जयराम ठाकुर द्वारा डा. चमन लाल बंगा को पीएचडी की डिजिटल उपाधि प्रदान की। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इकडोल के शिक्षा विभाग में डा. बंगा सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है। शिक्षा विषय पर कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में शिक्षा से संबंधित समसामयिक विषयों पर शोध पत्र पढ़े हैं। डा. चमन लाल बंगा का जन्म 15 दिसंबर 1980 को हुआ। इनकी माता विद्या देवी, पिता हवलदार घीसू राम बंगा हैं। चमन लाल की प्राथमिक पढ़ाई राजकीय प्राथमिक विद्यालय घरवासड़ा से हुई। दसवीं तक की पढ़ाई रायपुर मैदान से हुई। जमा दो कक्षा की पढ़ाई लठियाणी से की। बीएससी तक की पढ़ाई भटोली महाविद्यालय से की। बीएड की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से पूरी की। एमएड की शिक्षा शिमला विश्वविद्यालय से पूरी की।  डा बंगा ने 18 किताबें शिक्षा विषय पर लिखी हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के लिए विशेष शोध किया। डा. बंगा ने पीएचडी का कार्य हिमाचल प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के मेडिकल, नॉन मेडिकल तथा कला संकाय के विद्याथियों के गुस्से, सामाजिक और शैक्षणिक चिंता पर  पूरा किया।