डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज मार्ग को किया वन-वे

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

नाहन – नाहन शहर में बढ़ती हुई ट्रैफिक जाम की समस्या के बीच रोड सेफ्टी क्लब नाहन ने कुछ क्षेत्रों को वन-वे करने का निर्णय लेते हुए यहां बाकायदा बोर्ड लगाकर इसे लागू कर दिया है।  इससे पूर्व रोड सेफ्टी क्लब ने उपायुक्त सिरमौर तथा पुलिस अधीक्षक सिरमौर से इस बाबत मुलाकात की। वहीं उपायुक्त के निर्देशों के बाद ट्रैफिक दवाब वाले मार्गों पर अधिकारियों द्वारा दौरा किया गया। फिलवक्त नाहन टाउन में कुछ खास मार्ग जिनमें विशेषकर डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन को जाने वाले मार्ग तथा गुन्नूघाट बाजार मार्ग को ट्रायल आधार पर 15 दिनों के लिए वन-वे किया गया है। जानकारी देते हुए रोड सेफ्टी नाहन के अध्यक्ष विशाल तोमर ने बताया कि नाहन टाउन के ऐसे मार्ग जिनमें खासतौर पर मेडिकल कालेज नाहन का मार्ग शामिल है तथा यहां पर कई मर्तबा एंबुलेंस इत्यादि को रैफर मरीजों को ले जाने के लिए ट्रैफिक दवाब होने के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर रोड सेफ्टी क्लब नाहन ने ऐसे मार्गों को वन-वे करने के चलते बाकायदा बोर्ड लगाकर इस सम्सया से निपटने के लिए कदम उठाया है। रोड सेफ्टी क्लब का कहना है कि यदि इस कवायद में शहरवासी भी सहयोग करें तो इस मुहिम को अन्य व्यस्त मार्गों पर भी सुविधा युक्त करने के लिए लागू किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App