डीएवी कालेज ने थैलेसीमिया के रोगियों के लिए जुटाया धन

चंडीगढ़  – मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वुमन के रोट्रेक्ट क्लब ने थैलेसीमिया के रोगियों के लिए धन की व्यवस्था हेतु एक चैरिटी कार्यक्रम रोट्रेक्ट प्रिंसेस का आयोजन किया। इस अवसर पर एमसीएम डीएवी कालेज की प्रिंसिपल डा. निशा भार्गव बतौर मुख्य अतिथि तथा रोटेरियन सुरिंदर कौर और रोटेरियन बलदेव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जाने-माने गायक नव इंदर और दिग्गज बैंड क्लेमैक्स क्युरिओसिटी की प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। रोट्रेक्ट क्लब की छात्राओं ने भी संगीत एवं नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रोट्रेक्ट प्रिंसेस प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता में नवनीत को रोट्रेक्ट प्रिंसेज के खिताब से नवाजा गया, जबकि अवनीत तथा रिधि को क्रमशः फर्स्ट एवं सेकंड रनर्स अप का खिताब मिला। कालेज की प्रिंसिपल डा. निशा भार्गव ने थैलेसीमिया रोगियों के लिए धन जुटाने के लिए रोटारैक्ट क्लब के नेक प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा इस रोग कि चिकित्सा का खर्च हमारे कई साथी देशवासियों के लिए कठिन समस्या है और इस तरह मानवता की भलाई एवं समाजसेवी कार्यों के लिए सभी को आगे आकर एक जुट होकर प्रयास करना चाहिए, ताकि इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।