डीपीएल सुपर संडे में चौके-छक्कों की बारिश

टी-20 के दो मुकाबलों में स्नेहल इन्फ्रा और अंबिका ट्रेडर्स टीमों ने दर्ज करवाई जीत

डैहर- डैहर प्रीमियर लीग सीजन-सात टी-20 में रविवार को  सुपर संडे में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें स्नेहल इन्फ्रा डॉट कॉम और अंबिका ट्रेडर्स टीमों ने मैच जीते। डीपीएल सीजन-सात में पहला मैच स्नेहल इन्फ्रा डॉट कॉम और रत्न स्वीट्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्नेहल इन्फ्रा डॉट कॉम ने  निर्धारित 20 ओवर में विनीत के नाबाद 64 व दिनेश के ताबड़तोड़ नाबाद 48 रनों की बदौलत 180 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रत्न स्वीट्स की टीम 158 रन पर ही ढेर हो गई, जिसमें गिरिराज के 67 रन व सामी के 25 रनों का योगदान रहा। अरुण ने तीन विकेट, अजय व रामचंद्र ने दो-दो विकेट झटके। मैच में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एचपीसीए के ऑफिशियल स्कोरर संजय रघु ने विजेता टीम स्नेहल इन्फ्रा डॉट कॉम के खिलाड़ी विनित शर्मा को मैन ऑफ  दि मैच के पुरस्कार से नवाजा। डीपीएल का दूसरा मैच अंबिका ट्रेडर और जोधा इलेवन के बीच हुआ। जोधा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में रवि के 24 रन सन्नी और विक्की के 20-20 रनों की बदौलत 150 रन  बनाए। जवाब में अंबिका ट्रेडर ने प्रशांत रघु के 71 रनों की पारी से 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बतौर मुख्यातिथि बरोटी वार्ड से बीडीसी सदस्य व समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने विजेता टीम अंबिका ट्रेडर्स टीम के मैन ऑफ  दि मैच बने प्रशांत रघु को पुरस्कृत किया गया। मुख्यातिथि ने स्वेच्छा से डीपीएल कमेटी को खिलाडि़यों के प्रोत्साहन हेतु 4100 रुपए की राशि भेंट की। डीपीएल कमेटी ने राजकुमार शर्मा का धन्यवाद किया है। सुपर संडे के दोनों धमाकेदार मैचों को देखने हेतु भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी व दर्शक सुबह से शाम तक ग्राउंड में चौके-छक्कों की बरसात का आनंद उठाते रहे।