डीसी आफिस के बाहर प्रदर्शन

हरलोग को उपतहसील का दर्जा देने के बार-बार आश्वासनों से परेशान लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

बिलासपुर – त्यून सरयून धार किसान एवं श्रमिक कल्याण सभा की बैठक परिधि गृह बिलासपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने की। बैठक के तुरंत बाद आशीष ठाकुर की अगवाई में धार के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिलवाने के लिए बार-बार आग्रह करने पर भी सरकार व प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने को लेकर परिधि गृह बिलासपुर से जिलाधीश कार्यालय तक रोष रैली निकाली गई और सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इस दौरान लोगों ने डीसी राजेश्वर गोयल के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए युवा नेता आशीष ठाकुर ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ  जमकर गुबार निकाला। उन्होंने कहा कि त्यून सरयून धार का जो क्षेत्र है वह आज भी विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में 11 पंचायतों के लोग रहते हैं, जहां की जनसंख्या लगभग 55000 है। इतनी ज्यादा जनसंख्या होने के बावजूद इस क्षेत्र को आज तक उपतहसील का दर्जा नहीं दिया गया। उपतहसील की मांग इस क्षेत्र के लोग 1980 के दशक से करते आए हैं, मगर बड़े ही दुख की बात है कि आज तक इस क्षेत्र के लोगों को आश्वासनों के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को आज भी तहसील के कार्य करवाने के लिए घुमारवीं का रुख करना पड़ता है। घुमारवीं की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों के समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। लोगों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर दो महीने में हरलोग को उपतहसील का दर्जा नहीं दिया गया तो क्षेत्रवासियों की ओर उग्र आंदोलन चलाएंगे और इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर उपप्रधान चलैहली पंचायत राजेंद्र ठाकुर, हरलोग उपप्रधान ज्ञान चंद, हवाण उपप्रधान सोहन लाल, उपप्रधान रोहिन पंचायत देवराज, प्रकाश सांख्यान, बलबीर शर्मा, कैप्टन राम लाल, देश राज, दीप राम, विपिन शर्मा, पवन, सूबेदार ज्ञान चंद ठाकुर, हेम राज ठाकुर, संजीव ठाकुर, अंकुश ठाकुर, सौरव शर्मा, दिनेश शर्मा, राघव, सुनील, मुकेश, बबलू, जीत राम, सुनील, रतन सिंह, गरजा राम, तुलसी राम, सरवन, गुरुदत्त, प्रकाश, संजीव, राजेंद्र, जगरनाथ, कुलदीप, विनोद, सुरेंद्र, देशराज शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, प्रेम सिंह, कमल देव, देश राज, बंटी भारद्वाज, किशोर, मनीष, मोहित, सुभम, प्रियंका, पूजा, ज्योति, हर्षा व सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।