डीसी करेंगे एक दिन स्कूल के नाम अभियान का शुभारंभ

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

नाहन – पर्यावरण की स्वच्छता की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जिला प्रशासन सिरमौर सात दिसंबर, 2019 को जिला के लगभग एक हजार ग्रीष्म अवकाश वाले स्कूलों में ‘एक दिन स्कूल के नाम’ से एक अनूठा अभियान शुरू करेगा, जिसके तहत छात्र पोलिथीन एकत्रित करेंगे और सूखा कचरा जिसका उपयोग सड़क निर्माण और पॉली ईंट बनाने के लिए किया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी द्वारा सात दिसंबर को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद से करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि यह आठ दिवसीय अभियान दिसंबर, 2019 से मार्च, 2020 तक प्रत्येक पहले और चौथे शनिवार को लागू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत कूड़ा-कचरा फेंकने वाले व्यक्तियों की पहचान की जाएगी और पर्यावरण की स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के तहत आगामी दिनों में जो लोग सड़कों व अपने आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा-कचरा फेंकते हुए पकड़े जाएंगे उनका चालान किया जाएगा। इसके अलावा पौधा रोपण या नवरतन थीम पार्क स्थापित करने के लिए भूमि की भी पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान दो घंटे तक जारी रहेगा, जिसके तहत कक्षा पांचवीं तक के छात्र स्कूल परिसर के भीतर प्लास्टिक कचरे को उठाएंगे, जबकि पांचवीं कक्षा से उपर के छात्र, ईको क्लब, स्काउट और गाइड, एनएसएस और एनसीसी के छात्र स्कूल के बाहर शिक्षकों की देखरेख में 500 मीटर क्षेत्र में  प्लास्टिक कचरे को उठाएंगे। जो क्षेत्र बहुत गंदे होंगे उनकी केवल पहचान की जाएगी और ऐसे क्षेत्रों में छात्र व छात्राएं सफाई में शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा जो छात्र-छात्राएं अपनी प्री-बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं उनको इस स्वच्छता अभियान में शामिल नहीं किया जाएगा। डा. परूथी ने कहा कि इस संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को पहले ही इस अभियान में भाग लेने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि यह अभियान जिले भर के सभी ग्रीष्म अवकाश वाले स्कूलों में लागू हो। उन्होंने अधिकारियों को हर स्कूल द्वारा एकत्रित कुल कचरे का उचित डेटा प्रदान करने के भी निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App