ड्राइवर को पीटने के मामले में दो हेड कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

By: Dec 2nd, 2019 12:01 am

पंचकूला। कश्मीरी ड्राइवर को पाकिस्तानी कहकर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी द्वारा ड्राइवर को पीटने का मामला सामने आया है। जिसमें एक बार फिर हरियाणा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। बता दें कि पहले तो ड्राइवर को 30 मिनट तक पीटा गया, उसके बाद उससे 30 हजार रुपए छीने गए। बता दें कि इसमें ट्रैफिक पुलिस के ईएएसआई धर्मवीर के खिलाफ छायसा थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के साथ-साथ मारपीट का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घटना के समय मौजूद दो हेड कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही तीन होमगार्डों को वहां से हटाकर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए है। मिली जानकारी अनुसार पीडि़त मोहम्मद मकबूल जम्मू कश्मीर के कुलगांव के रहने वाले हैं। वह कोलकाता से माल ट्रक में लोड कर केजीपी के रास्ते से श्रीनगर जा रहा थे। तभी फरीदाबाद के मौजपूर टोल-प्लाजा के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर पहले तो ट्रक का 18 हजार का चालान काटा गया, उसके बाद 30 रुपए छीने गए। लेकिन पुलिस अपने बचाव में ट्रक ड्राइवर पर चालान का विरोध करते हुए मारपीट करने और सिपाही का गला पकड़ने का आरोप लगा रही है। बता दें कि घटना शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे की है। पीडि़त ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस की इस गुंडागर्दी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारी हरकत में आए और शुक्रवार देर रात तक पीडि़त ड्राइवर की तलाश कर उसे गाजियाबाद से लाया गया। जिसके बाद मेडिकल कराने के बाद ही पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App