ड्राइविंग टेस्ट न होने पर चालक उग्र

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

हैवी लर्नर चालकों ने एसडीएम से की शिकायत, 50 चालकोें में से दस का ही हुआ टेस्ट

सरकाघाट – उपमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित हुए ड्राइविंग टेस्ट में हैवी लर्नर चालकों के अधिकतर ट्रायल नहीं हो पाए। इसके चलते टेस्ट देने आए लर्नर चालक भड़क गए और एसडीएम के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे टेस्ट देने के लिए हर बार आते हैं, मगर हर बार ही उनके टेस्ट नहीं हो पाते। ऐसे में उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी जीविका कमाने में लगे होने के चलते उन्हें छुट्टी लेकर दूर-दूर से आना पड़ता है। इनमें से कई लोग मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और बाहरी राज्यों में भी काम करते हैं। मगर, टेस्ट नहीं हो पाने के कारण उनको बैरंग लौटना पड़ता है। इस पर एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि अगली बार उन्हें निराश नहीं लौटना पड़ेगा। गौर हो कि ट्रायल के लिए एचआरटीसी की मात्र एक ही बस है। ऐसे में ट्रायल देने पहुंचे 40 से 50 चालकों में से मात्र दस ही टेस्ट हो पाते हैं। यह परेशानी इन लोगों को बार-बार झेलनी पड़ती है। वहीं, एक तो इन लोगों को लाइसेंस अथारिटी को 1095 रुपए फीस देनी पड़ती है तो एचआरटीसी को 400 रुपए वहन करन पड़ते हैं। इससे पहले प्रशिक्षण लेने के लिए इन्हें 5000 रुपए मासिक फीस वहन करनी पड़ती है। एसडीएम के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचने वालों में महेश, मूलराज, अजय, डिंपल, चिराग, वीरेंद्र, नरेंद्र, संजय कुमार, कमलदीप, गुड्डू, राजेश, मुकेश, अश्वनी, यश ठाकुर आदि मौजूद रहे। इस बारे में एसडीएम जफर इकबाल ने कहा कि हर बार अधिक संख्या हो जाने के कारण यह समस्या आ रही है। संभव हुआ तो अब महीने में दो बार ट्रायल करवाने की अनुमति ली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App