तिलक राज शर्मा बाउंगड़ यूनिट के प्रधान

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

जिला ग्रामीण भाखड़ा विस्थापित सुधार समिति की बैठक में सौंपी जिम्मेदारी

शाहतलाई – पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत कोसरियां के गांव कुटबाउंगड़ में रविवार को जिला ग्रामीण भाखड़ा विस्थापित सुधार समिति की बैठक पूर्व प्रधान भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक के दौरान ग्राम पंचायत कोसरियां के बाउंगड़ यूनिट का गठन किया गया, जिसमें तिलक राज शर्मा को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। इस बैठक में जिला ग्रामीण भाखड़ा विस्थापित सुधार समिति के अध्यक्ष देशराज शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण भाखड़ा विस्थापितों का कहना है कि उन्हें उजड़े हुए करीब साठ साल बीत चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला। जब विस्थापितों का उजड़ना शुरू हुआ तो कुछ विस्थापित हरियाणा में चले गए तो कुछ विस्थापित गोबिंदसागर झील के किनारे पर या फिर अन्य जगहों पर चले गए। इन विस्थापितों का कहना है कि उस वक्त राजस्व विभाग ने हमें जो भूमि आबंटित की थी, उसकी सही निशानदेही न होने के कारण आज उन्हें उस जगह से उजड़ना पड़ा है। उनका कहना है कि उस वक्त राजस्व विभाग ने जो भूमि उन्हें मकान बनाने व खेती के लिए दी थी, आज भूमि राजस्व के कागजों में है ही नहीं है। विस्थापितों को बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें तथा पानी मुफ्त देने का वादा किया था, लेकिन ये सुविधाएं मुहैया कराना तो दूर की बात, कुछ विस्थापितों के बिजली तथा पानी के कनेक्शन कट चुके हैं जो आज तक बहाल नहीं हो पाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App