तीन करोड़ से संवरेगी बणे दी हट्टी-ओबरा सड़क

विधायक अरुण कुमार मेहरा ने किया मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ

नगरोटा बगवां – नगरोटा बगवां विधानसभ क्षेत्र की दूरस्थ पंचायत मोरठ जसाई के अंतर्गत आने वाली बणे दी हट्टी ओबरा सड़क को संवारने के लिए तीन करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के मंडल टांडा द्वारा निर्मित होने वाली उक्त सड़क के जीर्णोद्धार के लिए निर्माण कार्य का शुभारंभ गुरुवार को स्थानीय विधायक अरुण मेहरा ने भूमिपूजन द्वारा किया। इस दौरान विभाग के पालमपुर स्थित पांचवें वृत्त के अधीक्षण अभियंता, नगरोटा बगवां मंडल के अधिशाषी अभियंता सुरेश वालिया के अतिरिक्त कई विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ओबरा सड़क के जीर्णोद्धार से चंगर क्षेत्र के लोगों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग व ज्वालामुखी शिमला राज मार्ग से जुड़ने का सफर सुविधाजनक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगरोटा बगवां औद्योगिक क्षेत्र सड़क की दशा सुधारने के लिए एक करोड़ 21 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे जिसके लिए प्रथम चरण में 91 लाख रुपए की व्यवस्था कर दी गयी है। उन्होंने नगरोटा बगवां में शीघ्र ही मिनी सचिवालय को जनहित में समर्पित करने तथा आवासीय कालोनी के निर्माण को शुरू करने की भी बात कही। नगरोटा बगवां स्थित पशु चिकित्सालय का कलेवर बदलने तथा पशु चिकित्सा को और भी अत्याधुनिक बनाने की दिशा में गुरुवार को नगरोटा बगवां ने एक और कदम बढ़ा दिया है। गुरुवार को पशुपालन विभाग के धर्मशाला स्थित उपनिदेशक डा. संजीव धीमान, सहायक निदेशक डा. मोहिंद्र शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. नवनीत शर्मा तथा डा. मोहित महाजन की उपस्थिति में नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा ने एक करोड सात लाख की लागत से बनने वाले नए भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि नए भवन के साथ ही चिकित्सालय में पोलीक्लीनिक की सभी सुविधाएं पशुपालकों को उपलब्ध होंगी जिससे करीब 25 पंचायतों के पशुपालक लाभान्वित होंगे। डा. महाजन ने बताया कि नए भवन में अत्याधुनिक उपकरण स्थापित होंगे