तीन घंटे में बिका 12 क्विंटल चिकन

By: Dec 14th, 2019 12:21 am

देहरा में मीट विक्रेताओं में कंपीटीशन के चलते खरीददारों की लाइनें 

देहरा गोपीपुर-सब-डिवीजन में महंगाई के दौर में जहां बाजार में प्याज 120 रुपए बिक रहा है, वहीं महज तीन घंटों में देहरा बस स्टैंड में मुर्गा 70 और 80 रुपए प्रति  किलो के हिसाब से 12 किवंटल मुर्गा बिक गया। अहम बात तो यह है कि मौजूदा दौर में बाजार में प्याज 120 रुपए, शिमला मिर्च 80 रुपए और गोभी  40  रुपए बिक रही है, तो वहीं मुर्गा 70 रुपए में बिका। ताजा घटनाक्रम के मुताबिक शुक्रवार को देहरा में जहां बारिश और ठंड के मौसम में सभी व्यापार ठप रहे, तो वहीं अचानक से यह खबर फैली की मुर्गा 70 रुपए किलो बिक रहा है । तो बस स्टैंड में देखते ही देखते नॉनवेज खाने वालों की लाइनें लग गई। यहां बता दें कि जो ग्रहक आधा किलो और एक किलो लेते थे, वे पांच किलो तक कच्चा मुर्गा खरीद कर ले गए। शाम चार बजे तक देहरा में सभी मुर्गे की दुकानों में मुर्गा खत्म हो गया था। इसकी वजह कुछ खास नहीं थी दरसल  मुर्गा विक्रेताओं ने आपसी कंपीटीशन में मुर्गा 70 और 80 रुपए बिका। यहां  बता दें कि नॉनवेज खाने वालों में पिंट, रिंकू, सुरेश, अजय, विकास, सुनील, रोहित, कमल और रमन ने बताया कि 70 रुपए किलो में तो हरी सब्जियां भी नहीं आ रही हैं। उधर, इस बारे में मुर्गा विक्रताओं में जय किशन का कहना था कि वैसे तो मुर्गे का सरकारी रेट 160 रुपए किलो चल रहा है, लेकिन  आपसी कम्पीटीशन के चलते मुर्गा 70 रुपए किलो बेचा गया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App