तीन दिन में 50 पैसे महंगा हुआ डीजल

नई दिल्ली। डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में 20-21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमशः 66.54 रुपए, 68.95 रुपए, 69.80 रुपए और 70.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है। लगातार तीन दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में इन तीन दिनों में 53 पैसे लीटर की वृद्धि हुई है। इससे पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को डीजल के भाव 15.16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे। बता दें कि बीते गुरुवार को नौ दिन की स्थिरता के बाद पहली बार डीजल की कीमत में इजाफा हुआ था।