तीन सड़कों को साढ़े 19 करोड़ मंजूर

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल बोले, सड़कें पहाड़ों की भाग्य रेखाएं, हर हाल में गुणवत्ता बनाएं रखें अधिकारी

नाहन – विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सड़कें पहाड़ों की भाग्यरेखाएं हैं और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार तथा केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार में सड़कों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र में सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के द्वितीय चरण के तहत नाहन क्षेत्र की तीन प्रमुख सड़कों के लिए 19.53 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को नाहन क्षेत्र में चल रहे सड़कों और पुलों के विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। डा. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के द्वितीय चरण में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत 11.42 करोड़ रुपए की बनोग से खैरी सड़क, 2.21 करोड़ रुपए की खैरी से मीरपुर गुरुद्वारा सड़क तथा 5.88 करोड़ रुपए की आईपी कालोनी माजरा-सैनवाला-टोकियो-खैरी-घुंघलो सड़क की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण के लिए डीपीआर बनाकर बजट आबंटन के लिए मामला प्रदेश और केंद्र सरकार को भेजा गया था जिसे मंजूर किया गया है। डा. बिंदल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में चल रहे सड़कों और पुलों के कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े सड़क और पुलों के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सड़क और पुल की विभिन्न परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने 5.88 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली आईपी कालोनी माजरा से सैनवाला से टोकियों से खैरी से घुंघलो सड़क स्थल का मुआयना भी किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, माजरा ग्राम पंचायत के प्रधान ब्रिजेश गोयल, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष पांवटा पुष्पा चौधरी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप ठाकुर, सैनवाला के प्रधान तनुज, शेर सिंह, राममूर्ति इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App