तेजिंन लामो का निबंध बेहतरीन

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

केलांग – भाषा एवं संस्कृति विभाग केलांग द्वारा यशपाल जयंती समारोह के तहत गुरुवार को भाषा एवं संस्कृति विभाग के सभागार में ‘एकता ही जान है, हिंदी देश की शान है’ विषय पर निबंध लेखन, समूह गान तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना अधिकारी, एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना  केलांग स्मृतिका नेगी ने की। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक सूचना अधिकारी शिव राम शर्मा व एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना केलांग के सांख्यिकी सहायक मनीश कुमार शमिल थे। निबंध लेखन के वरिष्ठ वर्ग में  केंद्रीय विद्यालय केलांग की तेजिंन लामो प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग की सीता ने दूसरा तथा तान्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में केंद्रीय विद्यालय केलांग की अरिश्मा ने प्रथम, साहिल ने द्वित्तीय तथा सुमित ने तृत्तीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में केंद्रीय विद्यालय केलांग की पूनम ने प्रथम तथा अनुशिका ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग ने प्रथम तथा केंद्रीय विद्यालय केलांग को द्वित्तीय व तृत्तीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग  में केंद्रीय विद्यालय केलांग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग की पुर्णिमा सेन को प्रथम स्थान मिला। जूनियर वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग की नीमा डोलमा को प्रथम तथा तान्या को दूसरा व केंद्रीय विद्यालय की तेजिंन लामो को तृत्तीय स्थान मिला। सब जूनियर वर्ग में केंद्रीय विद्यालय केलांग की अनुशिका को प्रथम, स्मृति की द्वित्तीय तथा डेजल वांगमो को तीसरा स्थान,जबकि पूनम को कनिष्ठ वर्ग में सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। परियोजना अधिकारी, एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना  केलांग स्मृतिका नेगी ने विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व लेखन सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें क्योंकि प्रतिस्पर्धा के इस युग में बहुआयामी प्रतिभा के विद्यार्थी ही आगे निकल पाते हैं। उन्होंने   बच्चों से नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App