तेज गेंदबाजी के लिए फिटनेस का अहम रोल : इशांत

By: Dec 28th, 2019 8:05 pm

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन के लिए फिटनेस काफी महत्वपूर्ण होती है और इसी वजह से भारतीय तेज गेंदबाज लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए और बी मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत के बाद दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत ने संवाददाताओं से यहां अरूण जेटली स्टेडियम में कहा,“ गेंदबाज़ों की अच्छी फिटनेस बहुत जरूरी होती है और भारतीय टीम के गेंदबाज़ भी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं जिससे उनके प्रदर्शन में निरंतरता बनी हुई है।” दिल्ली ने शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की। मैच की दोनों पारियों में हैदराबाद के खिलाफ चार-चार विकेट लेने वाले इशांत ने रणजी मैचों में अधिक ओवर गेंदबाजी करने के दबाव की योजना पर कहा, “ इतने वर्षों तक खेलने के बाद काम के दबाव के बारे में मैं नहीं सोचता, मेरा काम केवल गेंदबाजी करना है और सिर्फ गेंदबाजी करता हूं। लेकिन हां किसी गेंदबाज के चोटिल होने के बाद गेंदबाजी का दबाव थोड़ा दबाव बनता है।” भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज ने कपिल देव तथा जहीर खान से तुलना के सवाल पर इशांत ने कहा,“ मैं ज्यादा दबाव नहीं लेता और न ही अधिक सोचता हूं, मेरा क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। इस समय मैं केवल अपने खेल का आनंद ले रहा हूं। मैं तुलना करने में विश्वास नहीं रखता। कपिल और जहीर ने देश के लिए काफी कुछ किया है। मैंने अभी तक जितना क्रिकेट खेला है और उससे मुझे जो अनुभव मिला है, मैं कोशिश करता हूं कि अपने जूनियर खिलाड़ियों के साथ उसे बांट सकूं ताकि भविष्य में दिल्ली की टीम का कोई तेज गेंदबाज भारत के लिए खेले।” भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों के लगातार शानदार प्रदर्शन पर इशांत ने कहा, “ निश्चित तौर पर हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है। हम सभी तेज गेंदबाजों के बीच काफी अच्छी बातचीत होती और हम एक-दूसरे के साथ अपना-अपना अनुभव साझा करते हैं जिससे हमारा प्रदर्शन बेहतर होता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए फिटनेस काफी महत्वपूर्ण है। तेज गेंदबाजी 80 प्रतिशत फिटेनस और 20 प्रतिशत काबिलियत है।” बेहतर प्रदर्शन में काउंटी क्रिकेट के योगदान का जिक्र करते हुए इशांत ने कहा कि काउंटी क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने गेंदबाजी में सुधार करने में उनकी काफी मदद की। इशांत ने साथ ही कहा कि भविष्य में उनका लक्ष्य भारत की वनडे टीम में वापसी करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App