दफ्तर में धूम्रपान करने पर सस्पेंड

By: Dec 3rd, 2019 12:02 am

कैथल की उपायुक्त ने नगर परिषद कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान सहायक कर्मचारी को निलंबित करने के किए जारी निर्देश

कैथल – उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने सोमवार को कमेटी चौक स्थित नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में धूम्रपान कर रहे सहायक सुभाष चंद कोे निलंबित करने के आदेश जारी किए। औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सबसे पहले डायरी डिस्पैच ब्रांच गई, जहां उन्होंने सभी रजिस्टरों की बारिकी से जांच की। इसके पश्चात आधार कार्ड बनाए जाने के कार्य को देखा और आधार कार्ड के लिए वहां आए आम जनों से बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने पेयजल के लिए लगाए गए कूलर की व्यवस्था को देखकर नगर परिषद के अधिकारियों को सवाल-जवाब किए व कहा कि भविष्य में आम जन के लिए उपलब्ध करवाई गई सभी मूलभूत सुविधाएं संचालित अवस्था में हो, अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों के हाजरी रजिस्टर की भी बारिकी से जांच की और जो लोग गैर हाजिर पाए गए, उनकी छुट्टियों के प्रार्थना पत्र संबंधित दस्तावेजों को खंगाला गया। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के तथा लिखित में आवेदन दिए बिना अनुपस्थित पाया गया, तो उसके विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।  उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी नगर परिषद की प्रत्येक शाखा में गई और वहां कार्यरत कर्मचारियों से उनको आबंटित की गई जिम्मेवारियों के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न कार्याें के लिए तय की गई समयावधि में आम जन के कार्य किए जाएं। किसी भी कार्य को बिना किसी ठोस वजह के लंबित न रखा जाए। इस अवसर पर उपायुक्त ने नगर परिषद में रखे गए ऑपरेटर व अन्य कर्मचारियों की कार्य कुशलता को भी जांचा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी अपने पदों के अनुरूप अपडेट रहें। वे भविष्य में भी समय-समय पर नगर परिषद में आकर उनकी कार्य कुशलता की जांच करती रहेंगी। डा. प्रियंका सोनी ने नगर परिषद की विभिन्न ग्रांट मदों तथा विकास कार्यों के लिए टैंडर की प्रक्रिया की बारिकी से जांच की। उन्होंने कहा कि अनुदान और टैंडर की प्रक्रिया में सभी नियमों का पालन किया जाए। किसी भी प्रकार की धांधली पाए जाने पर वह संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश देंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App