दबाव में लुढ़का शेयर बाजार

By: Dec 3rd, 2019 12:06 am

नई दिल्ली – यूरोपीय और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ में की गई बढ़ोतरी से मिले समर्थन के बावजूद सोमवार को शेयर बाजार पर दबाव दिखा, जहां सेंसेक्स मामूली आठ अंक की बढ़त बनाने में सफल रहा, जबकि निफ्टी आठ अंक उतर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 8.36 अंक बढ़कर 40802.17 अंक पर रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 7.85 अंक फिसलकर 12048.20 अंक पर रहा। मझौली और कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव दिखा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत उतरकर 1496.21 अंक पर और स्मॉल कैप 0.39 प्रतिशत लुढ़ककर 13508.22 अंक पर रहा। टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ रिलायंस जियो द्वारा टैरिफ में करीब 42 फीसदी तक की बढ़ोतरी किए जाने के कारण लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 279 अंकों की तेजी लेकर 41072.94 अंक पर खुला। शुरूआती सत्र में ही यह लिवाली के बल पर 41093.99 अंक के उच्चतम स्तर पर गया, लेकिन बिकवाली शुरू होने से यह 40707.63 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 40793.81 अंक की तुलना में 0.022 प्रतिशत अर्थात 8.36 अंक बढ़कर 40802.17 अंक पर रहा। बीएसई में शामिल ऑटो समूह में सबसे अधिक 0.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में कुल 2742 कंपनयों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1501 गिरावट में और 1051 बढ़त में रहा जबकि 190 में कोई बदलाव नहीं हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App