दांतों से उठाया 50 किलो सीमेंट का बैग

By: Dec 20th, 2019 12:05 am

सिरमौर के धारटीधार के पंडित श्रवण कुमार ने दिखाई गजब की शक्ति

नाहन – जिला सिरमौर के धारटीधार के गांव कनयोंन भरोग बनेडि के पंडित श्रवण शर्मा अपने दांतों तले गजब ताकत रखते हैं। श्रवण शर्मा ने अपने दांत से ऐसा कारनामा किया है कि जिसे देखकर कोई भी दांतों तले अंगुलियां दबा ले। श्रवण शर्मा अपने दांतों से करीब 50 किलो का सीमेंट का भरा हुआ बैग उठा सकते हैं। घटना धारटीधार की भरोग बनेडी पंचायत के रमौण कन्यौण (कल्हाड़ी) गांव की है। यहां पर कुछ मजदूर घर के निर्माण में लगे हुए थे। इसी बीच उन्होंने मजदूरों से कहा कि वह अपने दांतों से बैग उठा सकते हैं। इस पर मजदूरों ने उन्हें चुनौती दे डाली। श्रवण कुमार ने दांतों से सीमेंट का बैग उठाकर करीब दस से 15 कदम दूर ढेरी पर रख दिया, जिसे देखकर मजदूर भी दंग रह गए। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ से बातचीत में श्रवण कुमार ने कहा कि वह पहले मजाक-मजाक में पहले भी ऐसा कर लिया करते थे।  करीब 41 वर्षीय श्रवण कुमार इस समय भरोग बनेडी पंचायत के सदस्य भी हैं। साथ ही पंडिताई के लिए भी इलाके में अलग पहचान रखते हैं। उनका कहना है कि अगर वह नियमित तौर पर प्रैक्टिस करें, तो सीमेंट का बैग दांतों से उठाकर काफी दूरी तय कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App