दाण-बाहवा में अलग पंचायत को प्रस्ताव पारित

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

गोहर-उपमंडल मुख्यालय की ग्राम पंचायत गोहर में बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 1085 मंे से करीब 310 सदस्यों ने भाग लेकर कोर्म पूरा करने की प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाई। चार हजार की आबादी वाली इस पंचायत मंे दाण व बाहवा वार्ड के लोगों ने अपनी अलग पंचायत बनाने हेतु लिखित रूप से प्रस्ताव रखा। जिसे ग्राम सभा ने सर्वसम्मति से पारित करके स्वीकृति हेतु खंड विकास अधिकारी गोहर के माध्यम से सरकार को भेजने का निर्णय लिया। अब यदि सरकार मेहरबान हुई तो इस बार दाण व बाहवा वार्ड के लोगों को अपनी अलग से पंचायत मिल सकती है। सनद रहे इससे पहले भी इन दोनों वार्डों सहित कुछ अन्य हिस्सा काटकर सरकार ने बाहवा पंचायत का गठन किया था। कई वर्षों तक कार्य करती रही बाहवा पंचायत के दाण व बाहवा दोनों वार्डों को पुर्नसिमांकन के दौरान एक बार फिर से गोहर पंचायत में शामिल कर दिया गया था। लिहाजा गोहर पंचायत मंे दोनों वार्डों को जोड़कर वार्ड की कुल संख्या नौ हो गई है। अब लगातार बढ़ती आबादी को लेकर दाण व बाहवा दोनों वार्डों के सैंकड़ों लोगों ने एक बार फिर से अपनी अलग पंचायत बनाने की मुहिम तेज कर दी है। अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार ने भी पंचायतों के बिगड़े स्वरूप को संवारने के लिए कदमताल शुरू कर दी है। यदि सरकार मेहरबान हुई तो निश्चित रूप से इस बार दाण व बाहवा वार्डों के सैंकड़ों लोगों को अलग पंचायत मिलना तय है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App